इस समय भारत में कोरोना वायरस को लेकर जो हालात हैं, वे किसी से छिपे नहीं हैं। लगभग हर परिवार इसकी चपेट में आ चुका है और अस्पतालों की हालात बेहद ही खराब है। इसी बीच राहत भरी खबर यह आई है कि अमरीका में महामारी के सबसे बड़े विषेशज्ञ और वाहइट हाउस के प्रधान चिकित्सक डॉ. ऐंथॉनी फॉची ने कहा है कि भारत निर्मित Covaxin की नए कोरोना वायरस वेरीयंट B.1.617 के प्रति पूरी तरह कारगर है।
यह ब्यान ऐसे समय में आया है जब भारत में अस्पताल पूरी तरह भर गए हैं और ऑक्सीजन व दवाईयाँ हर जगह खत्म हैं। दोनों ही चीज़ें हमें विदेशों से भी मंगवानी पड़ रही है और दोनों ही की बड़े पैमाने पर कालाबाज़ारी हो रही है। एक ऑक्सीजन सिलेंडर को भरवाने के लिए पचास हज़ार रुपये तक भी वसूले जा रहे हैं। भारत में हर दिन 3 लाख से अधिक के केस रोज दर्ज हो रहे हैं और रिकॉर्ड संख्या में लोगों की मृत्यु हो रही है।
participate in poll- WHO DO YOU THINK IS RESPONSIBLE FOR THE CURRENT MEDICAL CONDITION OF INDIA?
डॉ. ऐंथॉनी फॉची ने कहा है कि नई Covaxin शरीर में ऐसी ऐंटीबॉडी तैयार कर देता है जो नए वेरीयंट को खत्म करने में कारगर सिद्ध होते हैं।
उन्होंने 27, अप्रैल को एक प्रेस संवाद में यह बात कही है। उन्होंने यह भी कहा कि वायरस के प्रति वैक्सीनेशन भारत के लिए मील का पत्थर साबित हो सकती है और केसों में सुधार आ सकता है। क्योंकि इसके अलावा कोई और विकल्प फिलहाल तो दिखाई नहीं देता।
इस वैक्सीन में कोरोना वायरस को निष्क्रिय कर शरीर के भीतर डाला जाता है और शरीर को सिखाया जाता है कि किस प्रकार से और किन बाहरी जीवाणुओं से शरीर को बचाया जाना है। शरीर इसकी जाँच करता है और स्वयं को इसके लिए तैयार करता है।
हर वैक्सीन कारगर।
हालांकि इसका यह अर्थ कतई न निकाला जाए एक अन्य वैक्सीन कोवीशील्ड इसमें कारगर नहीं है। अब तक की रिपोर्टों के अनुसार, कोवीशील्ड भी वायरस के प्रति अच्छा परिणाम दिखा रही है। इसीलिए वैक्सीन लगवाना आवश्यक है, चाहे कोई भी हो।
क्यों जरूरी हो गई है वैक्सीनेशन?
हाल ही में एक रिपोर्ट आई है जिसके अनुसार, भारत में अब तक कुल 1.1 करोड़ लोगों ने पहले डोज़ की वैक्सीन लगवाई है, जिसमें से 93.56 लाख लोगों ने Covaxin लगवाई है। इसमें से केवल 0.04 प्रतिशत (4208) लोग ही वायरस से दोबारा संक्रमित हुए हैं।
इसी प्रकार 17.37 लाख लोगों ने Covaxin की दूसरी डोज़ भी लगवा ली है, जिनमें से केवल 695 लोग ही कोरोना वायरस से संक्रमित हुए हैं।
Public Comments
No Comments
Nitin Jairam G...
See full profile
Shashank Yadav
See full profile
Naveen Patnaik
See full profile
Vishal Nehria
See full profile
M. Krishnappa
See full profile
Subrahmanyam J...
See full profile
Shri Parvatago...
See full profile
Shri Akhilesh...
See full profile